Laptop Overheating: आजकल लैपटॉप का इस्तेमाल काम करने के लिए या फिर पढ़ाई के लिए या किसी अन्य कामों के लिए किया जाने लगा है। कई बार लैपटॉप के ओवरहीट होने की समस्या सामने आती है। जिसे बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे लैपटॉप की परफॉर्मेंस कम हो सकती है। यहां तक कि हार्डवेयर को भी नुकसान पहुंचा सकता हैं। ऐसे में आप कुछ तरीकों का इस्तेमाल करके इस समस्या से बच सकते हैं।
लैपटॉप ओवरहीट होने के कारण
लैपटॉप ओवरहीट होने के कई कारण हो सकते है जिसमें सबसे बड़ा कारण है उसे बंद किए बिना लंबे समय तक इस्तेमाल करना। अक्सर लोग लैपटॉप का इस्तेमाल करते समय उसे बंद नहीं करते जो ओवरहीट का कारण बन सकता है। दूसरा कारण लैपटॉप को गर्म जगह पर रखना है। कई बार लोग लैपटॉप को तकिए, कंबल या रजाई पर रखकर चलाने लगते है जिससे वो गर्म हो जाता है। तीसरा कारण हो सकता है लैपटॉप के अंदर धूल या गंदगी का जमा होना। वहीं लैपटॉप के कूलिंग सिस्टम में खराबी भी ओवरहीट का कारण बन सकती है।
लैपटॉप को ओवरहीट होने से ऐसे बचाएं
- सबसे पहले आप उसे बंद किए बिना लंबे समय तक इस्तेमाल न करें। अगर आपको लैपटॉप का इस्तेमाल लंबे समय तक करना है तो बीच-बीच में उसे थोड़ी देर के लिए बंद कर दें। इससे वो ओवरहीट नहीं होगा।
- गर्म जगह पर लैपटॉप को न रखें। जब भी लैपटॉप का इस्तेमाल करें तो उसे हमेशा ठंडी जगह पर रखें। अक्सल लोग लैपटॉप को अपने पैरों पर रखकर चलाते है जिससे ओवरहीट होने की संभावना बढ़ जाती है।
- लैपटॉप के अंदर धूल या गंदगी को जमा न होने दें। दरअसल, लैपटॉप के अंदर धूल या गंदगी जमा होने की वजह से कूलिंग सिस्टम ठीक से काम नहीं कर पाता है। जिस वजह से लैपटॉप ओवरहीट हो सकता है इसके लिए जरूरी है कि आप लैपटॉप के अंदर की सफाई समय समय पर करवाते रहें।
- कभी-कभी लैपटॉप का कूलिंग सिस्टम भी खराब हो जाता है। जिस वजह से वो अपना काम नहीं कर पाता। ऐसे में आप उसे तुरंत ठीक करवा लें।