तीन दिन की हड़ताल के बाद फैक्ट्री पहुंचे कर्मचारी, चारों आयुध निर्माणियों में काम शुरू

Published on -
jabalpur-Factory-workers-arrived-after-three-day-strike

जबलपुर| निजीकरण और न्यू पेंशन स्कीम को लेकर केन्द्रीय सुरक्षा संस्थानों की हुई तीन दिनों की हड़ताल समाप्त होने के बाद आज से सभी फैक्टरियों में काम शुरू हो गया है।जबलपुर में भी ओएफके,व्हीएफजे,जीसीएफ,जीआईएफ सहित वर्कशॉप और डिपो में काम शुरू कर दिया गया है।तीन दिनों के हड़ताल की नुकसान का भरपाई करने के लिए कर्मचारियों ने तेजी से काम करना भी शुरू कर दिया है।3 दिन की देशव्यापी हड़ताल के चलते फैक्टरियों के उत्पादन में खासा असर पड़ा है उसकी भरपाई करने की कोशिश में सभी कर्मचारी जुट गए है।जानकारी के मुताबिक जिले की चारो निर्माणियों को इस वित्तीय वर्ष में बोर्ड से उत्पादन का जो लक्ष्य मिला है उसे पूरा करना है पर हाल के दिनों में जो लगातार हड़ताल हुई है उससे उत्पादन में काफी प्रभाव पड़ा है।यही वजह है कि इस हड़ताल की भरपाई के लिए अब सभी फेक्ट्रियो के कर्मचारी मेहनत के साथ अपने अपने कामो में जुट गए है।

जबलपुर की चारो फेक्ट्रियो के वार्षिक उत्पादन लक्ष्य की माने तो वो कुछ इस प्रकार से है।

1-ओएफके….1810 करोड़

2-व्हीएफजे.…1700 करोड़

3-जीसीएफ…850 करोड़

4-जीआईएफ..…370 करोड़


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News