जबलपुर| धनुष तोप में चीनी कलपुर्जो के मामले में सीबीआई जांच के घेरे में आये गन कैरिज फैक्ट्री GCF के जूनियर वर्क्स मैनेजर एस सी खाटुआ की लाश मिली है| खाटुआ 17 जनवरी से लापता थे| उनकी पत्नी मौसमी खाटुआ ने घमापुर थाने मे गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद बुधवार को जंगल में संदिग्ध परिस्थिति में उनकी लाश मिली है| बोफोर्स के स्वदेशी संस्करण धनुष तोप में चीनी कलपुर्जों के इस्तेमाल के केस में वो CBI जांच के दायरे में थे. पिछले महीने ही CBI ने उनके घर और दफ़्तर पर छापा मारा था|
एस सी खाटुआ गन कैरेज फैक्ट्री जबलपुर में जूनियर वर्क्स मैनेजर के पद पर थे. वो लंबे समय से यहां पोस्टेड थे. धनुष तोप में चीनी कलपुर्जे इस्तेमाल करने के घोटाले में वो CBI जांच के दायरे में थे| खाटूआ के ठिकानो पर सीबीआई ने 10 जनवरी को दबिश दी थी और उनके दफ्तर समेत आॅफिस मे छापे मारे थे। सूत्रो के मुताबिक सीबीआई ने कई अमह दस्तावेज़ , कम्पयूटर और हार्ड डिस्क भी जप्त की थी। जानकार सूत्र ये भी बताते है की सीबीआई ने खाटूआ को दिल्ली तलब किया किया था। खाटुआ 17 जनवरी रोजा़ना की तरह घर से निकले थे और फिर घर नही लौटे। मामले मे उनकी पत्नी मौसमी खाटुआ ने घमापुर थाने मे गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी। खाटूआ के मोबाइल टाॅवर के मुताबिक आखिरी लोकेशन मदन महल स्टेशन के पास बताई गई थी। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी| इस बीच न्यू कॉलोनी पार्ट 3 पाट बाबा के पीछे जंगल मे पत्थरों के बीच खाटूआ की लाश मिली| उनकी हत्या की आशंका जताई जा रही है| फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है|