जबलपुर- सोशल मीडिया में भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट की तो लग सकता है NSA

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। सोशल नेटवर्किंग साईट, जैसे फेस बुक, वाट्सअप, ट्यूटर के माध्यम से अब आपत्तिजनक मैसेज भेजना भारी पड़ सकता है, जबलपुर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने शहर के लोगों से अपील की है कि जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक,भड़काउ पोस्ट एवं मैसिज तथा वीडियो फुटेज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाईक करें।

यह भी पढ़ें… जबलपुर, छतरपुर और गुना में नई शराब दुकान खोले जाने को लेकर जोरदार प्रदर्शन

इसके साथ ही एसपी ने लोगों से जागरुक नागरिक होने का परिचय देते हुए किसी भी तरह की आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी पुलिस को देने की अपील की, उन्होंने कहा कि कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु  सोशल मीडिया मे पोस्ट की गयी किसी भी पोस्ट की पुष्टि सम्बंधित थाना प्रभारी,नगर पुलिस अधीक्षक,अति. पुलिस अधीक्षक से करते हुये यदि आपको लगता है कि की गयी पोस्ट आपत्तिजनक या भड़काउ है तो इसकी सूचना तत्काल अपने सम्बंधित थाने को दें ताकि पोस्ट डालने वाले के विरूद्ध विधिसम्मत कार्यवाही की जा सके, किसी के बहकावे में आकर अथवा किसी अफवाह के आधार पर एैसा कोई कदम न उठायें जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो। जबलपुर की सायबर टीम के द्वारा निरंतर निगाह रखी जा रही है। सबंधित थाना प्रभारियो को नियमानुसार कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया हेैं। आपत्तिजनक पोस्ट, वीडियो, फुटेज शेयर करने पर यदि कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हुई तो सम्बंधित के विरूद्ध रास्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जावेगी।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News