जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के बरगी थाना अंतर्गत मुकुंदबारा गांव के रहने वाले राजेश विश्वकर्मा हत्याकांड का जबलपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया है। संजीवनी नगर और बरगी थाना पुलिस ने मिलकर राजेश विश्वकर्मा की हत्या करने के आरोप में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि अवैध संबंध के चलते राजेश विश्वकर्मा की हत्या कर उसके शव को रस्सी से गाड़ी में बांधकर कुएं में फेंक दिया था।
यह भी पढ़ें… भागवत करने गए मिर्ची बाबा को कथा समाप्त होने से पहले ही मिला पुलिस का प्रसाद
हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीएसपी प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 3 अगस्त को राजेश विश्वकर्मा जबलपुर आए थे और फिर वापस अपने घर नहीं लौटे। परिवार लगातार तलाश करता रहा और आखिरकार 6 अगस्त को बरगी थाना में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई। 7 अगस्त को संजीवनी नगर थाना अंतर्गत लाल बिल्डिंग के पास एक कुएं में राजेश विश्वकर्मा का शव रस्सी से बंधा हुआ मिला जिसमें की उसकी गाड़ी भी बंधी हुई थी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज इस हत्याकांड के खुलासे में जुट गई। पुलिस की जांच में सामने आया कि राजेश विश्वकर्मा लगातार एक महिला के संपर्क में था। पुलिस ने सावित्री को पूछताछ के लिए थाने बुलाया तब सावित्री ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि उसके पति अनिल और देवर शंकर ने मिलकर राजेश की हत्या की है।
पुलिस पूछताछ में सावित्री ने बताया कि उनके संबंध के विषय में पति अनिल को पता चल गया था। उसके बाद से ही वह राजेश की हत्या करने का प्लान बना रहें थे। 3 अगस्त की रात को पति अनिल के कहने पर सावित्री ने उसे अपने घर पर बुलाया जहां पर की राजेश को शराब पिलाई।नशे में धुत होकर जब राजेश विश्वकर्मा सो गया तो आरोपी अनिल ने अपने मौसेरे भाई शंकर के साथ मिलकर लाठी डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। शव को छिपाने के लिए दोनों रात को ही लाल बिल्डिंग के पास स्थित पुराने कुए के पास पहुंचे जहां गाड़ी सहित उसे फेंक दिया।