Jabalpur : मुख्य आरोपी ने खोली जुबान, पुलिस को मिली बड़ी सफलता 

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार।  फर्जी तरीके से बही बनवाकर शातिर आरोपियों की जमानत करवाने वाले मामले के मुख्य सरगना मुन्ना ने पुलिस के सामने आखिर जुबान खोल ही दी।  मुन्ना की जुबान खुलते ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, जबलपुर पुलिस ने मैहर में छापा मारते हुए सील बनाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

फर्जी जमानतदार मामले में पुलिस कर रही है जांच

दर्शल फर्जी बही के मामले में गाजी नगर गली नंबर एक निवासी मुन्ना उर्फ शौकत, उसका बेटा सद्दाम अली, रिश्ते की समधन गांजीनगर 10 नल के पास रहने वाली सलमा बी, सिंगुरसी अगरिया गोसलपुर निवासी उदय उर्फ पप्पू दाहिया, देवरी खुर्द स्टेशन रोड पनागर निवासी सुरेश उर्फ लंगड़ ठाकुर, झंडा चौक प्रेमसागर निवासी सोहनलाल भाट और शीतलामाई घमापुर निवासी महेंद्र जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है,जबकि उसके कई साथी जो कि इस फर्जीवाड़े में फरार है पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

मुख्य आरोपी ने किया ये खुलासा

पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी मुन्ना उर्फ शौकत को पुलिस रिमाण्ड पर लेने के बाद पूछताछ में उसने बताया कि फर्जी सील वह कहॉ से बनवाता था, मुन्ना उर्फ शौकत अली द्वारा मैहर में घंटाघर के पास मॉ शक्ति बुक बाईंडिंग नाम की दुकान से सील बनवाना बताने पर एक टीम तत्काल मैहर रवाना की गयी जिन्होंने पतासाजी करते हुये मॉ शक्ति बुक बाइंडिंग दुकान पर दबिश दी, दुकान पर उपस्थित दीपक नामदेव से पूछताछ की गयी तो दीपक ने सीलें आर्डर पर बनाना स्वीकार किया।

महज 100 रुपये ज्यादा में दीपक बना देता था फर्जी सील

आरोपी  दीपक नामदेव ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह महज 100 रुपये  अतिरिक्त लेकर फर्जी सील बना दिया करता था, ग्राहक अगर मैहर का बाहर का होता था उससे मुँह मांगी कीमत दीपक वसूल करता था, आरोपी दीपक नामदेव ने अभी तक 30 से 35 नग सीलें बनाकर दी। थी

दीपक नामदेव के पास से सील बनाने का समान जब्त 

जबलपुर पुलिस ने सतना जिले के मैहर में रहने वाले दीपक नामदेव के पास से सील बनाने के उपकरण, कम्प्यूटर, सीपीयू, मॉनीटर, कलर प्रिंटर, की-बोर्ड, माउस एवं सील बनाने के उपयोग में लाये जाने वाले रबर का पट्टा तथा 42 नग खाली सील जप्त करते हुये दीपक नामदेव को प्रकरण में विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेज दिया गया है।

फर्जी जमादार मामले में मुख्य आरोपी को लिया पुलिस ने रिमांड में

मुन्ना उर्फ शौकत अली और उसके साथियों को जबलपुर के हनुमान ताल थाना पुलिस ने 2 दिन पहले ही गिरफ्तार किया था और अब पुलिस ने पूछताछ के लिए फर्जी जमानतदार गिरोह के मुख्य आरोपी को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है,पूछताछ में अभी तक  कुछ अधिवक्ता एवं अन्य लोगों के नाम उजागर हुये है, जिनकी तलाश की जा रही है.


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News