मुफ्ती ए आजम ने दी रमज़ान की बधाई, बोले-मस्जिद में नमाज अदा करने 5-7आदमी ही जाए

जबलपुर । संदीप कुमार।

रमजान पर्व में मध्यप्रदेश के मुफ्ती ए आजम मोहम्मद अहमद कादरी ने सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है साथ ही मुस्लिम भाइयो को हिदायत दी है कि वर्तमान की परिस्थितियों को देखते हुए सभी लोग हूकूमत के द्वारा लगाई गई पाबंदियों का ध्यान रखे और जो भी निर्देश जारी किए गए है उसका पालन करे।मुफ़्ती ए आजम ने यह भी सभी से गुजारिश की है कि सभी लोग अपने अपने घरों में ही नमाज को अदा करे और फिर भी अगर को मस्जिद जाता है तो पांच या सात आदमी जाए।वही मध्यप्रदेश मुफ्ती ए आजम ने यह भी कहा है कोरोना वायरस संक्रमण को देखते हुए कोई भी इफ्तारे आम दावत का इंतजामात न करे क्योकि ऐसे में सोशल डिस्टेन्स का पालन नही होगा और हो सकता है कि ये बीमारी और फैल जाए इसलिए कोई भी दावत न करे बल्कि दावत का खाना गरीबो को बाट दे।इधर मुफ्ती ए आजम ने देश मे फैली हुई बीमारी को लेकर आदेश दिए है कि लोग अपने अपने घरों पर ही रहे।सड़को पर भीड़ न लगाएं।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News