Jabalpur News : जबलपुर में 4 मई शनिवार की रात को अपनी पत्नी रेशमा की हत्या करने वाले पति आरोपी शुभम चौधरी और उसके तीनों दोस्तों को माढ़ोताल थाना पुलिस ने एक दिन की रिमांड में लिया था। मंगलवार को उनकी रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। जहां से चारों ही आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
क्या है पूरा मामला
कजरवारा में रहने वाले शुभम चौधरी ने अपनी पत्नी रेशमा की तीन दोस्तों के साथ मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में आरोपी ने इस पूरी हत्याकांड को एक नई कहानी बताते हुए पुलिस के सामने लूट होना बताया था। पुलिस ने 2 दिन के भीतर ही इस पूरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए मृतका के पति शुभम चौधरी उसके साथ ही शिबू चौधरी, अनुराग और प्रह्लाद सिंह को 6 मई को गिरफ्तार किया। मंगलवार को चारों ही आरोपियों को माढ़ोताल थाने से कोर्ट ले जाने की तैयारी चल रही थी, इस दौरान रेशमा के परिजन थाने पहुंच गए। जहां उन्होंने चारों में आरोपियों को फांसी देने की मांग की।
रेशमा की बड़ी बहन सीमा का कहना है कि जिस बेदर्दी से उसने मेरी छोटी बहन को तड़पा तड़पाकर मारा है। इस तरह से इन चारों ही लोगों को भी तड़पा तड़पाकर मार जाए। परिजनों का यह भी आरोप है कि जिस लड़की के प्रेम में आकर शुभम ने उनकी बहन की हत्या की है। उसे लड़की को भी आरोपी बनाया जाए। क्योंकि वह भी इस हत्याकांड में बराबर की भागीदारी की है। बहरहाल पुलिस ने चारों ही आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बोलेरो, कार सहित रेशमा की मंगलसूत्र, पर्स और मोबाइल जप्त कर लिए हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट