Jabalpur News : जबलपुर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने मिलकर अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त अपराधियों के खिलाफ बड़ी कर्रवाई की है। एक दर्जन शहरी और ग्रामीण थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मिलकर अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने अवैध 10 देसी कट्टा ,पांच पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
यह है मामला
जबलपुर पुलिस को कुछ दिनों पूर्व ही अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त होने की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर दबिश दी और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, गिरफ्तार आरोपियों में कई आरोपियों के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले शहर के अन्य थानों में भी दर्ज हैं। जिसमें से कई आरोपी वारंटी भी थे जो अवैध हथियारों के कारोबार में लिप्त थे उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसपी टीके विद्यार्थी ने बताया कि मढ़ोताल, गोसलपुर, रांझी, पाटन ,संजीवनी नगर, पनागर, तिलवारा , ओमती, गोरखपुर, घमापुर थाना क्षेत्रों की पुलिस ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की है। जिसमें 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से कुछ आरोपियों के खिलाफ अन्य थानों में पहले से मामले दर्ज थे और उनके खिलाफ वारंट भी जारी था। पूछताछ के दौरान कुछ आरोपियों ने फायर आर्म्स खरगोन से लाना बताया है जिस की पतासाजी की जा रही है। साथ ही उन्होंने बताया कि ऑपरेशन शिकंजा के तहत लगातार शहर में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई आने वाले दिनों में इसी तरह जारी रहेगी। ताकि शहर में शांति व्यवस्था बनी रहे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट