जबलपुर।
जबलपुर पुलिस की कार्यप्रणाली में एक बार फिर से सवाल उठे है।थाने से आरोपी फरार हो जाता है और पुलिस को भनक ही नही लगती है।ताजा मामला पाटन थाने का है जहाँ बैंक में चोरी करने का एक आरोपी पुलिस को चकमा देते हुए हथकड़ी खोल कर फरार हो गया और पुलिस को करीब दो घंटे बाद इसकी भनक लगी।आनन फानन में पाटन थाना प्रभारी शिवराज सिंह सहित अन्य स्टाफ अब आरोपी की तलाश में जुटा हुआ है।जानकारी के मुताबिक करीब 3 दिन पहले पाटन के इलाहाबाद बैंक में लाकर से दो लाख रु की चोरी होती है।पाटन थाना पुलिस की जांच में पाया जाता है कि बैंक का ही चपरासी रामसेवक इस चोरी में शामिल है।आरोपी रामसेवक को पुलिस सोमवार की रात को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायालय में पेश करती है।पुलिस आरोपी को रिमांड में लेकर पूछताछ के लिए थाने में रखती है।आज सुबह करीब 7 बजे रामसेवक पाटन थाना के चार पुलिसकर्मियों को चकमा देकर फरार हो जाता है।आरोपी के भागने के बाद से ही थाने में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है।