बच्ची की मां की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन को दिए यह निर्देश, जानें

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) के अधारताल में रहने वाली मुमताज बेगम की 8 साल की बच्ची का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है। बच्ची का आधार कार्ड बनवाने के लिए मुमताज बीते 4 माह से यहां वहां भटक रही है। बावजूद उसके परेशानी का हल नहीं हुआ। थक हार कर आज मुमताज जबलपुर कलेक्टर के पास अपनी समस्या लेकर पहुंची।

यह भी पढ़े…Hair Straightening Cream : घर पर इस आसान तरीके से बनाएं नेचुरल हेयर स्ट्रेटनिंग क्रीम, ये है Tips

उन्होंने बताया कि उसकी बच्ची का क्लास टू में एडमिशन होना है लेकिन स्कूल संचालक आधार कार्ड मांग रहे हैं। कलेक्टर को मुमताज ने बताया कि कई मर्तबा वह आधार कार्ड बनवाने गई लेकिन बायोमेट्रिक मशीन में बच्ची के हाथ की रेखाएं नहीं आ रही हैं जिसके चलते आधार कार्ड नहीं बन रहा है। मुमताज ने बताया कि स्कूल में एडमिशन होने में भी परेशानी आ रही है।

यह भी पढ़े…कचरा संग्रहण स्टेशन पर मिली अव्यवस्था, प्रभारी अधिकारी निलंबित

बच्ची की मां की शिकायत सुनने के बाद कलेक्टर ने स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि तुरंत ही बच्ची का एडमिशन किया जाए। इसके अलावा ई गवर्नेंस विभाग को भी कलेक्टर ने कहा है कि बच्ची का आधार कार्ड बनवाने में उनकी मदद करें। गौरतलब है कि मुमताज अधारताल की रहने वाली है और जबलपुर को-एजुकेशन स्कूल में बच्चे का एडमिशन सिर्फ इसलिए नहीं हो रहा है कि बच्ची का आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News