Jabalpur news: एयरपोर्ट के विस्तारीकरण से ग्रामीण लोगों की फजीहत

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर एयरपोर्ट को नया रूप देने और उसके विस्तार कर दिए जाने के बाद यहां सुख सुविधाएं बढ़ गई है। साथ ही शहर का एयरपोर्ट अब प्रदेश के श्रेष्ठ एयरपोर्ट में गिना जाने लगा है। विकास के नजरिए से यह एक उत्तम कदम है, जिसकी सराहना पूरा शहर कर रहा है, लेकिन एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का सबसे बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है, वहां के आस-पास के गांव वालों को।

यहां भी देखें- Jabalpur news: पुरानी रंजिश के चलते किसान की गोली मार कर हत्या

कारण यह है कि एयरपोर्ट के विस्तार हो जाने के कारण कई गांव के रास्ते जो शहर की सड़क से जुड़े हुए थे, अब बंद हो चुके हैं। ऐसे में ग्रामीण जनों को आवागमन के लिए बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है और प्रशासन सिर्फ इस हेतु आश्वासन दिए जा रहा है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya