Jabalpur News : अधारताल इंडस्ट्रियल एरिया में आज दोपहर एक भीषण ब्लास्ट हुआ जिसमें एक कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी राजा चौधरी फैक्ट्री में काम कर रहा था इस दौरान ब्लास्ट हुआ। घटना के बाद कबाड़ फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। पुलिस ने फैक्ट्री मालिक कपिल जैन को गिरफ्तार कर लिया है।
कबाड़ा फैक्ट्री में धमाका, एक कर्मचारी की मौत
जानकारी के मुताबिक कपिल जैन की इंडस्ट्रियल इलाके में कबाड़ की फैक्ट्री है, उसमें कुछ माह पहले ही सेन्ट्रल ऑर्डिनेंस डिपो (COD) रायपुर से माल खरीदा था और कल ही इसे ट्रक के माध्यम से जबलपुर अधारताल लाया गया था। आज फैक्ट्री का कर्मचारी राजा चौधरी जब कबाड़ से भरी पेटी को एक स्थान से दूसरे स्थान रख रहा था, उस दौरान ब्लास्ट हुआ, जिसकी चपेट में कर्मचारी आ गया। ब्लास्ट की आवाज सुनते ही अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे, मालिक कपिल जैन को भी फोन कर मौके पर बुलाया गया। घायल राजा चौधरी को इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
आयुध निर्माणी से ख़रीदा था कबाड़, फैक्ट्री सील
कबाड़ फैक्ट्री का मालिक कपिल जैन भी शमीम कबाड़ी की तरह आयुध निर्माणीयों से कबाड़ खरीदा करता था। पुलिस ब्लास्ट की जांच कर रही है। यह भी पता किया जा रहा है कि आयुध निर्माणीयों से कबाड़ के बम खरीदने में कहीं शमीम कबाडी से कपिल जैन की कड़ी तो नहीं जुड़ रही है। घटना के बाद कबाड़ फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। वहीं जबलपुर स्थित सीईओ के अधिकारियों को घटना की सूचना देते हुए जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।
फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार, पुलिस कर रही पूछताछ
एसपी आदित्य प्रताप सिंह का कहना है कि कबाड़ फैक्ट्री के मालिक कपिल जैन को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक कि पूछताछ के दौरान कपिल ने बताया है कि यह कबाड़ रायपुर के एक ठेकेदार से उन्होंने खरीदा था और बुधवार को ही ट्रक से जबलपुर लाया गया था। आज जब कबाड़ के बमों को एक जगह से दूसरे जगह रखा जा रहा था, उसी समय ब्लास्ट हुआ। फिलहाल पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस रायपुर के ठेकेदार से भी संपर्क कर रही है, और यह जानने की कोशिश कर रही है कि पेटी क्रान्ट्रेक्ट में अखिर कैसे आर्मी के डिफ्यूज बमों को बेचा जा रहा है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट