Jabalpur News : जबलपुर में पानी बहने के विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी मौके से फरार हो गया था जिसे की दोपहर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, विवाद पानी बहने को लेकर हुआ था। शांति नगर में रहने वाले दो किराएदार के बीच में बीती रात नल से पानी बहाने को लेकर विवाद शुरू हुआ, तू तू मैं में से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों एक दूसरे के जान लेने पर उतारू हो गए, एक किराएदार ने दूसरे किराएदार पर चाकू से कई वार कर दिया। जिसमें जीजा साले घायल हो गए। घायलों को पहले एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। लेकिन दोनों की हालत खराब होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां सुबह के समय राजेंद्र सोनी की मौत हो गई।
गोहलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शांति नगर में एक किराए के मकान में रहने वाले दो किराएदारों में कल रात पानी बहने को लेकर विवाद हुआ। जिस पर आरोपी आशीष श्रीवास्तव ने राजेंद्र सोनी और उसके साले लकी सोनी पर चाकुओं से कई वार करके मौके से फरार हो गया। वहीं पुलिस ने मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट