Jabalpur News : जबलपुर आईपीएल मैच का सट्टा खिलाने वाले सटोरिये ने एक परिवार के लोगों पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। घायल लोगों को जबलपुर के मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शारदा चौक गढ़ा में हुई इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।
क्या है पूरा मामला
पीड़ितों ने बताया कि नीरज झारिया, शीलचंद झारिया और सूरज झारिया आईपीएल मैच पर सट्टा खिलाते थे। सट्टे में ज्यादा रुपये कमाने के लालच में पीड़ित संजय झारिया ने आईपीएल सट्टा खेलना शुरू किया। आईपीएल सट्टा खेलने के बाद वो तक़रीबन तीन लाख रुपये हार गया। हार के रुपये लेने के लिए नीरज झारिया, शीलचंद झारिया और सूरज झारिया पीड़ित के घर पहुंचे और उससे रूपये की मांग करने लगे। पीड़ित ने आरोपी नीरज झारिया, शीलचंद झारिया और सूरज झारिया से कहा कि रुपये उसके पास नहीं है। शीघ्र ही वो उनके रूपये वापस कर देगा लेकिन आरोपी नहीं माने और कहने लगे उन्हें रुपये आज ही रुपए चाहिए।
पीड़ित ने जब रुपये देने में असमर्थता जताई तो आरोपियों ने उन्हें तलवार, डंडे से मारना शुरू कर दिया। पीड़ित को बचाने जब परिवार के लोग आये तो उन पर भी हमला किया गया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए घायलों को इलाज के लिए जबलपुर मेडिकल अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने घटना के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर उनकी तलाश कर रही है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट