Jabalpur News: राँझी थानाक्षेत्र में छात्र के साथ मारपीट, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Jabalpur News: रांझी थानाक्षेत्र में एक स्कूली छात्र के साथ कुछ लडक़ों द्वारा मारपीट करने का वीडियो वायरल हुआ है। जिसके बाफ पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर मामला दर्ज कर मारपीट करने वाले युवकों की पतासाजी करनी शुरू कर दी है। दरअसल एक स्कूली बच्चे के साथ मारपीट का वीडियो कुछ दिनों से वायरल हो रहा था जिसमें देखा जा सकता है कि, एक छात्र जो स्कूल की यूनिफॉर्म में है उसे कुछ लडक़ों द्वारा रोककर लात घूंसों से मारा जा रहा है। । वीडियो में छात्र असहाय नजर आ रहा और इन लड़के उसे मारे जा रहे हैं।

ये है मामला

इस पूरी घटना का वीडियो वहां पर मौजूद किसी के द्वारा बना लिया गया और उसको वायरल भी कर दिया गया। धीरे- धीरे यह वीडियो सारे शहर में वायरल हो गया। वायरल वीडियो जैसे ही छात्र के परिजनों ने देखा तो वे तत्काल ही रांझी थाने अपने बच्चे को लेकर पहुंचे। जिसके बाद परिजनों की शिकायत के बाद रांझी पुलिस ने मामला दर्ज कर वीडियो में मारपीट करने वाले लडक़ों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि वीडियो मे छात्र से मारपीट करने वाला एक छात्र पीड़ित का सहपाठी है। किसी बात को लेकर पीडि़त छात्र से विवाद हो गया जिसके बाद वह अपने साथ बाहर के अन्य लडक़ों को लेकर स्कूल पहुंचा और जैसे ही स्कूल की छुट्टी हुई, तो उन लडक़ों ने छात्र को घेर लिया और विवाद करना शुरू कर दिया। उन्होंने सबसे पहले गालियां दी। जब पीडि़त छात्र ने किया तो लडक़ों ने उसके साथ लात घूंसों से मारपीट करनी शुरू दी। काफी देर तक पीटने के बाद सभी लडक़े पीडि़त छात्र को धमकाते हुए वहां से निकल गये। लेकिन इस दौरान मौके पर मौजूद किसी शख्स के द्वारा इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया गया और ये वीडियो सोशल मीडिया में डाल दिया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज किया

वायरल होने के बाद वीडियो छात्र के परिजनों ने भी देखा जिसके बाद उन्होने अपने बच्चे से घटना की जानकारी ली। बच्चे ने बताया कि उसके साथ ही पढऩे वाले छात्र से उसका विवाद हुआ था जिसके बाद वह छात्र अपने साथ कुछ लडक़ों को लेकर स्कूल के बाहर खड़ा हो गया और स्कूल से बाहर आते ही उस सभी लडक़ों ने उसे घेर लिया। फिर गाली-गलौज करने लगे। उसने जब विरोध किया तो सभी ने उसके साथ हाथापाई शुरू कर दी। जिसके कारण पीडि़त छात्र के पीठ सीने और हाथ में चोटे आई है। वही रांझी थाना प्रभारी सहदेवराम साहू का कहना है कि परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मारपीट करने वाले लडक़ों की की खोज भी जारी है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News