Jabalpur News : क्रेडिट कार्ड से 41 हजार 900 रुपए की धोखाधड़ी, मामला दर्ज

लार्डगंज पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

Amit Sengar
Published on -
Gwalior News

Jabalpur News : जबलपुर के कैंट निवासी आशीष पासी ने लार्डगंज थाने पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह कैंट थाना क्षेत्र का निवासी है, और प्राइवेट जॉब करता है।

क्या है पूरा मामला

कुछ दिन पूर्व उसने एचडीएफसी कंपनी का क्रेडिट कार्ड अप्लाई किया था। क्रेडिट कार्ड आने के बाद उसे लगातार कार्ड को एक्टिवेट करने के फोन आ रहे थे क्योंकि शिकायतकर्ता जबलपुर से बाहर था। कुछ दिनों बाद एक्टिवेट करने की बात कही जिस पर कस्टमर केयर वालों ने उनसे ऑनलाइन कार्ड एक्टिवेट करवा लेने की बात कही। इसके बाद उनके मोबाइल पर आई ओटीपी को शेयर करने की बात कही गई। अपना कार्ड एक्टिवेट करवा लेने की लालच में शिकायतकर्ता ने ओटीपी शेयर कर दी। इसके बाद पुनः कॉल सेंटर से शिकायतकर्ता के पास फोन आया और उन्होंने कहा हम आपके कार्ड की लिमिट बढ़ा रहे हैं। एक बार फिर से शिकायतकर्ता द्वारा ओटीपी ले ली गई, बाद में शिकायतकर्ता के मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके द्वारा 41900 खर्च किए जा चुके हैं।

इस पूरी घटना के बाद शिकायतकर्ता गोल बाजार स्थित एचडीएफसी बैंक पहुंच और बैंक कर्मियों को इस विषय में पूरी जानकारी दी। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत के लिए शिकायतकर्ता साइबर सेल भी गया जहां से उसे लार्डगंज थाने में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गई। इधर लार्डगंज पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News