जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया है। एसआईटी की टीम देर रात जबलपुर सेंट्रल जेल पहुंची। पुलिस ने कुख्यात आरोपी अब्दुल रज्जाक को एक और मामले में गिरफ्तार किया है।
यहां भी देखें- MP News: भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस समेत ये ट्रेनें निरस्त, किराया होगा वापस, देखें लिस्ट
अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार करने से पहले एसआईटी की टीम ने जेल अधिकारियों से थाना हनुमानताल में दर्ज हत्या के प्रयास, अपहरण, बंधक बनाने,आपराधिक षड्यंत्र समेत आर्म्स एक्ट के मामले में कारवाई करने के बाद उसे हिरासत में लिया। हालांकि अब्दुल रज्जाक को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया है।
यहां भी देखें- MP News : 1 अप्रैल से सस्ती होगी अंग्रेजी शराब, अब एक ही दुकान पर मिलेगी देशी-विदेशी शराब
हनुमानताल थाना पुलिस के मुताबिक एक व्यक्ति ने हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक की अपराधिक गतिविधियों के खिलाफ सितंबर 2020 में पुलिस से शिकायत की। इस बात से नाराज होकर अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे सरताज ने अपने गुर्गों के साथ शिकायतकर्ता को पहले तो धमकी दी और बाद में उसका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद बंदूक की नोक पर स्टांप पर उसके हस्ताक्षर कराए गए, जिसमें शिकायत बंद करने की बात लिखी।
यहां भी देखें- Sheopur news:ऑनलाइन क्लास के व्हाट्सएप ग्रुप में शिक्षक ने डाली अश्लील तस्वीरें, हुआ निलंबित
जबलपुर पुलिस ने एक बार फिर एक बार फिर हनुमान ताल थाना पुलिस के साथ अब्दुल रज्जाक और उसके बेटे सरताज सहित गुर्गे के खिलाफ कई धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया।