मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह

Amit Sengar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। सिवनी (seoni) जिले में 2 आदिवासियों की हत्या के मामले में कांग्रेस लगातार मध्य प्रदेश सरकार पर हमला कर रही है इसी कड़ी में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह (Leader of Opposition Govind Singh) के नेतृत्व में एक टीम सिवनी जिला पहुँची हुई है,सिवनी जाने से पहले नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने जबलपुर में मीडिया से बात करते हुए शिवराज सरकार पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि प्रदेश के नए टंट्या मामा जो कि अपने आप को आदिवासियों का हमदर्द बताते थे उन्हीं के ही राज में आदिवासियों की हत्याएं हो रही हैं।

यह भी पढ़े…अप्रैल महीने के पेंशन भुगतान पर आई नवीन जानकारी, दिशा-निर्देश जारी, इन पेंशनर्स को मिलेगा लाभ


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”