Jabalpur News : मध्य प्रदेश में नर्सिंग कालेज़ों की मान्यता में हुए फर्जीवाड़े को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू पर अभी तक क्या कार्यवाही हुई इसके दस्तावेज सरकार से चाहे थे, पर नर्सिंग कॉउंसिल ने किसी भी प्रकार के दस्तावेज पेश नही किए तो कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की।
बता दें कि लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन की जनहित याचिका पर आज यह सुनवाई हुई। चीफ जस्टिस रवि मलिमठ और जस्टिस विशाल मिश्रा की डिविज़न बेंच ने सुनवाई करते हुए DME से पूछा था कि नर्सिंग कॉउंसिल की पूर्व रजिस्ट्रार सुनीता शिजू पर अभी तक क्या-क्या कार्यवाही उसके सभी जानकारी दी जाए।
विभाग ने जब यह जानकारी नहीं दी तो हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर कि और आज ही डीएमई को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए। शाम 4 बजे तक जब DME ए के श्रीवास्तव हाई कोर्ट नही पहुंचे तो हाईकोर्ट ने उन्हें अब गुरुवार को हाज़िर होने के निर्देश दिए है।
हाई कोर्ट के इस आदेश पर शासन की और से पैरवी कर रहे अतिरिक्त महाधिवक्ता ने कोर्ट से DME को लेकर राहत मांगी और वीडियो कांफ्रेंसिंग से हाज़िर होकर जानकारी दी जानें की अनुमति मांगी, पर कोर्ट ने इंकार करते हुए अब गुरुवार को दस्तावेजों के साथ हाज़िर होंने के आदेश दिए है। जानकारी के अनुसार DME जबलपुर के लिए भोपाल से रवाना हो गए हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट