अच्छी पहल : सड़कों पर नहीं, घर, मस्जिद और ईदगाहों में अंदर होगी नमाज

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। देश में इन दिनों चल रही हिन्दू मुसलमान सियासत के बीच नमाज (Namaz) को लेकर जबलपुर के लोगों ने एक अच्छी पहल की है। जबलपुर के मुस्लिम समुदाय ने तय किया है कि कल 3 मई को ईद पर पढ़ी जाने वाली नमाज सड़क पर नहीं होगी। इसे घर में , मस्जिदों में और ईदगाहों के अंदर ही पढ़ा जायेगा।

महाराष्ट्र में चल रही लाउस्पीकर पर अजान और हनुमान चालीसा की सियासत के बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक अच्छी पहल हुई है। जबलपुर शहर में पिछले 20 सालों से चली आ रही परंपरा को आज मुस्लिम समुदाय और पुलिस प्रशासन ने मिलकर बदल दिया।

ये भी पढ़ें – लोकायुक्त एक्शन : CMHO और महिला एकाउंटेंट रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

जी हां इस बार ईद पर होने वाली नमाज सड़कों पर नहीं बल्कि मस्जिदों और ईदगाह के अंदर अता की जाएगी। पुलिस महकमे के साथ मुस्लिम समुदाय की हुई इस बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया है कि कल ईद पर होने वाली नमाज ईदगाह के अंदर पढ़ी जाएगी यह फैसला ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए की गई है।

ये भी पढ़ें – बर्लिन में बच्चे के साथ पीएम मोदी का वीडियो देख खुश हुए अक्षय कुमार, कुछ ऐसे किया रिएक्ट

इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के धर्मगुरु ने भी लोगों से अपील करते हुए कहा है कि, वह ईद पर होने वाली नमाज को अपने घरों पर,‌ मस्जिद या फिर ईदगाह के अंदर अता करें । मुस्लिम धर्मगुरु ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक तरीके से मनाएं। ताकि कौम और प्रदेश का नाम रोशन रहे।

ये भी पढ़ें – Indore News : प्रधान आरक्षक ने फांसी लगाकर दी जान, कारण पता करने में जुटी पुलिस


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News