Jabalpur News : नवागत SP ने संभाली जबलपुर पुलिस की कमान, कहा – अब नहीं बख्शे जाएंगे अपराधी तत्व, दिलाएंगे कड़ी से कड़ी सजा
महिला अपराधों की रोकथाम के लिए भी प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर दिया जाएगा। जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति को बेहतर करने के प्रयास होंगे।
Jabalpur News : जबलपुर पुलिस अधीक्षक के तौर पदभार ग्रहण करने वाले नवागत पुलिस कप्तान TK विद्यार्थी ने कहा कि जबलपुर में बढ़ रहे अपराधों को तत्काल रोकने सख्त से सख्त कदम उठाए जाएंगे, विशेष रुप से नाइट पेट्रोलिंग को तत्काल बढ़ा दिया जाएगा और अपराधियों को अपराध करने से पहले ही दबोच लिया जाएगा, जबलपुर मेरा अपना शहर है और अपने शहर में काम करने का मजा ही कुछ और है।
एडिशनल एसपी के पद पर रह चुके टीके विद्यार्थी
बता दें कि विद्यार्थी पूर्व में शहर में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ रह चुके हैं और शहर की रग-रग से वाकिफ है, तथा हाल ही में मध्य प्रदेश शासन गृह मंत्रालय द्वारा आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश के उपरांत जबलपुर के नये पुलिस अधीक्षक के तौर पर संस्कारधानी आये है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट