जबलपुर, संदीप कुमार। प्रदेश सरकार के निर्देश पर माफियाओ के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत जबलपुर में प्रशासन के बुल्डोजर लगातर जमकर गरज रहे हैं। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन, पुलिस और नगर निगम के अमले ने भानतलैया क्षेत्र के कुख्यात बदमाश प्रीतम सोनकर और सावन कंजड़ के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया है। दोनों बदमाशों के कब्जे से करीब 37 सौ वर्गफीट शासकीय जमीन कब्जा मुक्त कराई गई है।
यह भी पढ़ें – Neemuch News: हाउसिंग बोर्ड की जगह पर अतिक्रमण
कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। दरअसल बदमाश प्रीतम सोनकर ने भानतलैया रोड़ में एक करोड़ के कीमत की 1200 वर्गफीट शासकीय जमीन पर कब्जा कर शराब दुकान बना रखी थी। जबकि सावन कंजड़ ने बेलबाग टोरिया में 25 सौ वर्गफीट जमीन में कब्जा कर 50 लाख रुपए कीमत का दो मंजिला मकान बना रखा था। जिसकी बीते दिनों जिला प्रशासन को शिकायत मिली थी।
यह भी पढ़ें – Damoh News: चार पहिया कार हुई हादसे की शिकार एक की मौत
शिकायत की जांच करने पर जिला प्रशासन ने पाया कि दोनों बदमाशों ने शासकीय जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा कर रखा है। जिसके बाद आज जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस ने संयुक्त रुप से कार्यवाई को अंजाम देते हुए डेढ़ करोड़ रुपए कीमत की 27 सौ वर्गफीट जमीन को कब्जे से मुक्त कराई गई। पुलिस अधिकारियों की माने तो प्रीतम सोनकर और सावन कंजड़ इलाके के निगरानीशुदा बदमाश हैं। प्रीतम के खिलाफ जहां 8 मामले दर्ज है, वहीं सावन कंजड़ के खिलाफ जुआं,सट्टे,बलवा,मारपीट समेत विस्फोटक अधिनियम के तहत करीब 22 मामले दर्ज है।