Jabalpur News : मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर से एक मामला सामने आया है। जहाँ जबलपुर पुलिस ने बिजली के तार चुराकर उसे कबाड़ में बेचने के संदेह में शुक्रवार को एक कबाड़खाने में छापा मारते हुए बड़ी मात्रा में तार जब्त किया है। यह कार्यवाई मुखबिर की सूचना पर आधारताल थाना पुलिस क्राइम ब्रांच ने की हैं। पुलिस ने कबाड़खाने से 1154 किलो बिजली का तार बरामद किया हैं।
क्या है पूरा मामला
ASP सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि महाकौशल नगर में सद्दाम हुसैन का कबाड़खाना हैं, जहां बिजली विभाग की तार रखी हुई हैं। संभवतः यह तार चोरी के हो सकते हैं। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां से सद्दाम फरार हो गया, जबकि गुलाम मौके पर पुलिस के हाथ लग गया।
ASP के मुताबिक सद्दाम हुसैन लंबे समय से तार चोरी कर रहा था, और महाकौशल स्थित अपने कबाड़खाने में रखता था। पुलिस ने सद्दाम के कबाड़खाने से 19 बंडल से अधिक तार बरामद किया हैं। पुलिस का कहना हैं कि मुख्य आरोपी सद्दाम की तलाश की जा रहीं हैं।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट