Jabalpur News : मंदिर ज्यादा जरूरी या शौचालय, हाईकोर्ट ने सुनाया अहम फैसला, जानें क्या है कहा

हाईकोर्ट जस्टिस ने अपने आदेश में यह भी लिखा कि सुलभ शौचालय गंदगी नहीं फैलाता बल्कि गंदगी को खत्म करता है इसमें आसपास का वातावरण खराब नहीं होगा अच्छा होगा, क्योंकि अभी इस क्षेत्र में लोग खुले में निस्तार कर रहे हैं इसलिए शौचालय के स्थान को बदला नहीं जा सकता।

Amit Sengar
Published on -
mp highcourt

Jabalpur News : नरसिंहपुर के गाडरवारा नगर परिषद के पास एक सुलभ शौचालय बन रहा हैं। यह सुलभ शौचालय हनुमान मंदिर के पास बनने के कारण गाडरवारा में रहने वाले कपिल दुबे ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई कि अगर मंदिर के पास सुलभ शौचालय बनता है तो आसपास फैला हुआ पानी मंदिर को दूषित करेगा साथ ही वहां का माहौल और वातावरण भी खराब होगा।

क्या है पूरा मामला

जस्टिस जीएस अहलूवालिया ने इस मामले की सुनवाई करते हुए याचिकाकर्ता के वकील से पूछा कि मंदिर और शौचालय के बीच की कितनी दूरी है। यह सवाल सुनते ही वकील इसका जवाब नहीं दे पाए लिहाजा हाईकोर्ट जस्टिस ने याचिका खारिज कर दी। अपने आदेश में उन्होंने कहा कि जितना जरूरी मंदिर है उतना ही जरूरी शौचालय है। हाईकोर्ट जस्टिस ने अपने आदेश में यह भी लिखा कि सुलभ शौचालय गंदगी नहीं फैलाता बल्कि गंदगी को खत्म करता है इसमें आसपास का वातावरण खराब नहीं होगा अच्छा होगा, क्योंकि अभी इस क्षेत्र में लोग खुले में निस्तार कर रहे हैं इसलिए शौचालय के स्थान को बदला नहीं जा सकता।

सुनवाई के दौरान सरकारी वकील स्वप्निल गांगुली ने बताया कि याचिकाकर्ता कपिल दुबे क्षेत्र का आदतन अपराधी है जिसके खिलाफ दर्जनों मामले लंबित है। हाईकोर्ट में याचिका लगाकर कपिल दुबे क्षेत्र में अपना दबदबा कायम रखना चाहता है। बहरहाल मंदिर के पास बन रहे शौचालय के विरोध में लगाई गई याचिका को खारिज कर दिया गया है।

जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News