ये हैवानियत है, घर में घुसे चोरों को जब चुराने लायक कुछ नहीं मिला तो लगा दी आग, मुश्किल से बचा परिवार, घटना सीसीटीवी में कैद

अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई लेकिन गनपत चक्रवर्ती के घर पर रखा समान और मोटरसाइकिल पूरी तरह से जल गई, इस घटना के बाद से गनपत चक्रवर्ती का पूरा परिवार डरा हुआ है। पूरी घटना घर के पास लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है घटना के बाद मौके पर पहुंची चरगवां थाना पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Atul Saxena
Published on -
Thief

Jabalpur News : अब इसे हैवानियत नहीं कहेंगे तो और क्या कहेंगे? चोरी के इरादे से घर में घुसे चोरों को जब चुराने लायक कोई सामान नहीं मिला तो वे झल्ला गए और गुस्से में उन्होंने घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी, घटना के समय पति पत्नी अपने दो बच्चों के साथ अन्दर वाले कमरे में सो रहे था आग की लपटें देखकर वो पिछले दरवाजे से भागे तब कहीं उनकी जान बची लेकिन उनका घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया,अच्छी बात ये रही कि पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों को तलाश रही है।

चोरी लायक कुछ नहीं मिला तो चोरों में घर में लगा दी आग 

आपको बता दें कि यह घटना चरगंवा थाना क्षेत्र की है जहां रहने वाले गनपत चक्रवर्ती के घर पर रविवार और सोमवार की दरमियानी रात को तीन अज्ञात चोर चोरी की नियत से घुसे और काफी देर तक घर को खंगाला। इस दौरान जब उन्हें कुछ भी नहीं मिला तो नाराज होकर उन्होंने घर के गेट पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....