Jabalpur News : जबलपुर के रांझी थाना अंतर्गत सर्रा पीपल के पास हनुमान मंदिर में एक नाबालिग सहित तीन लोगों ने चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर के पास लगी दान पेटी से को पहले तो तोड़ा और उसके बाद फिर उसमें रखें रुपए लेकर फरार हो गए, चोरों का यह वीडियो अब सामने आया है, जिसके बाद रांझी थाना पुलिस तीनों की तलाश में जुट गई है। हालांकि यह वीडियो 12 मार्च का बताया जा रहा है।
यह है मामला
वीडियो में देखा जा सकता है कि मंदिर में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मंदिर में रखी दान पेटी से रुपए निकाले और रफूचक्कर हो गए। चोरी की घटना की जानकारी मंदिर प्रबंधक द्वारा रांझी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपी चोरों की पतासाजी शुरू कर दी है।
जाँच में जुटी पुलिस
रांझी थाना प्रभारी सहदेव राम साहू ने बताया कि रांझी स्थित सर्रापीपर क्षेत्र में हनुमान जी का मंदिर स्थित है। जहां पर विगत 2 दिनों पहले चोरों ने मंदिर में रखी दान पेटी मे रखी चिल्लर चुराई और मौके से फरार हो गए हैं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस के अनुसार सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब चोरों की पतासाजी की जा रही है। रांझी थाना प्रभारी का कहना है कि मंदिर में चोरी करने वाले चोर बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट