MP Madarsa Board Exam: मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। कक्षा 10वीं और 12वीं उर्दू माध्यम के परीक्षा आवेदन 31 मार्च तक भरे जाएंगे। आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो गई है।
मध्य प्रदेश मदरसा बोर्ड की सत्र 2025 में आयोजित होने वाली कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम की परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने की सुविधा अधिकृत अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से 20 जनवरी 2025 से 31 मार्च 2025 तक एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध रहेगी। आवेदन-पत्रों में त्रुटि सुधार 10 अप्रैल तक किया जा सकता है।
मूल दस्तावेज 15 अप्रैल तक भेजा जाना है
ऑनलाइन आवेदन के पश्चात मूल दस्तावेज 15 अप्रैल 2025 तक भेजे जाना अनिवार्य है। इन परीक्षाओं को भारत सरकार एवं राज्य शासन से मान्यता एवं समकक्षता प्राप्त है। अधिकृत अध्ययन केन्द्रों एवं छात्रों को निर्देशित किया जाता है कि आवेदन-पत्र भरने से पूर्व बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों का भलिभांति अवलोकन कर लें, जिससे की आवेदन-पत्रों में किसी प्रकार की त्रुटि न हो। दिशा-निर्देश मदरसा बोर्ड की वेबसाइट https://mpmb.org.in/ पर उपलब्ध हैं।
फरवरी-मार्च 2025 के बीच MP Board Main Exams
- मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की प्रीबोर्ड परीक्षा की जारी समय-सारणी के अनुसार, 10वीं की प्री बोर्ड परीक्षा 16 से 22 जनवरी तक सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक आयोजित होगी।
- 12वीं की परीक्षा 16 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी। 10वीं का पहला पेपर हिंदी का होगा, जबकि 12वीं का पहला पेपर भौतिकशास्त्र, अर्थशास्त्र का होगा।अन्य पेपरों की जानकारी के लिए छात्र एमपी बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।
- 10वीं बोर्ड की मैन परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 के बीच होगी।इसमें हिंदी विषय का पेपर सबसे पहले और विज्ञान का पेपर सबसे लास्ट में होगा।
- 10वीं परीक्षा 2025 सुबह 09 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच होगी । 12वीं की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च तक चलेगी।अनुमान है कि इस बार करीब 18 लाख से ज्यादा छात्र इसमें शामिल होंगे।
मध्यप्रदेश मदरसा बोर्ड की कक्षा 10वीं-12वीं उर्दू माध्यम के परीक्षा आवेदन 31 मार्च तक
आवेदन की प्रक्रिया 20 जनवरी से हुई शुरू
RM : https://t.co/2nK5YRDHD1@JansamparkMP @udaypratapmp @probhopal pic.twitter.com/GK12aSMoZM
— School Education Department, MP (@schooledump) January 20, 2025