Jabalpur News : स्ट्रीट डॉग्स को लेकर मेनका गांधी ने क्यों दिया दखल, जानें पूरा मामला

Jabalpur Street Dogs : जबलपुर के धनवंतरी नगर में रहने वाली एक महिला के घर पर पल रहे 40 से ज्यादा आवारा श्वानों को लेकर कॉलोनीवासियों में इस कदर तकरार बढ़ा कि मामला सीधे मेनका गांधी तक जा पहुंचा।

यह है पूरा मामला

जबलपुर की रहने वाली अनीता शर्मा नामक महिला स्ट्रीट डॉग्स की देखरेख का काम करती है उनके द्वारा शहर भर में घूम घूमकर ऐसे आवारा पशुओं को इलाज मुहैया कराया जाता है जो बीमार या घायल होते हैं। पिछले कुछ सालों में उनके द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों से 40 से ज्यादा आवारा कुत्तों को इकट्ठा कर धनवंतरी नगर के घर में इलाज कराया जा रहा है लेकिन उनकी यह दया अब दुख का कारण बन गई है। अनीता शर्मा द्वारा किए जा रहे इस काम से कॉलोनी वासी खासे गुस्से में हैं।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”