Jabalpur News : जबलपुर के अधारताल थाना क्षेत्र अंतर्गत लाइफ लाइन हॉस्पिटल में उस समय हंगामा की स्थिति मच गई जब एक महिला अपने पति को दूसरी महिला के साथ देखकर आग बबूला हो गई, जिसके चलते दोनों पक्षों पर विवाद हो गया, विवाद के बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने महिला के साथ मारपीट कर दी जिसका वीडियो भी सामने आया है। पीड़ित महिला ने शिकायत अधारताल थाने में दर्ज कराया जहां पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज करते हुए मामला जांच में लिया है।
क्या है पूरा मामला
थाने पहुंची महिला ने जानकारी देते हुए बताया है कि वह पनागर थाना क्षेत्र की निवासी है और उसका पति एक साल से किसी महिला के साथ अवैध संबंध होने के कारण उसे परेशान कर रहा है जिसके चलते वह पिछले 1 महीने से अपने घर नहीं आ रहा था वह अपने पति को अस्पताल में मिलने के लिए आई हुई थी अस्पताल वालों ने उसके पति के न होने का दावा किया परंतु महिला की जांच करने पर पति वहीं पाया गया।
अस्पताल वालों ने पति को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया और हंगामा किया जहां महिला के साथ हुई मारपीट के चलते पुलिस ने अस्पताल के और पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है हॉस्पिटल का पुलिस पूरी कोशिश कर रही है मामले को दबाने की महिला ने शासन से गुहार लगाई है कि यदि शासन ने उसका साथ नहीं दिया तो वह आत्महत्या कर लेगी और उसका जिम्मेदार शासन होगा।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट