जबलपुर : कालोनी में घुसे मगरमच्छ को लोगों ने किया रेस्क्यू, एक साल से फैला रखी थी दहशत

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर के मानेगांव में बीते 1 साल से कॉलोनी वासियों के लिए डर का माहौल बनाने वाला मगरमच्छ को आखिरकार स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। देर रात को मगरमच्छ तलाब से निकलकर सड़क पर आ गया। लोगों की मगरमच्छ पर नजर पड़ी तो वह लोग दहशत में आ गए आनन-फानन में स्थानीय लोग एकत्रित हुए और फिर वन विभाग को इसकी जानकारी दी पर जब सूचना के बाद भी वन विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने स्वयं ही रेस्क्यू किया और सड़क पर आए मगरमच्छ को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें…. मध्यप्रदेश : भाजपा विधायक की धमकी के बाद CM ने दिए यह निर्देश !

स्थानीय निवासी राम कुमार कोरी जो कि सर्प विशेषज्ञ भी है। कुछ लोगों ने उन्हें सूचना दी कि एक मगरमच्छ सड़क पर आ गया है। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और कुछ लोगों की मदद से रस्सी का फंदा बनाया और फिर मगरमच्छ को फंसाते हुए पकड़ लिया। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद अब स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जा रहा है कि बीते 1 साल से कॉलोनी के पास बने छोटे से गड्ढे नुमा तालाब में यह मगरमच्छ आ गया था। जिसके कारण यँहा रहने वाले लोगों में हमेशा डर बना रहता था। वन विभाग ने कई मर्तबा पिंजरा लगाकर इसे पकड़ने की कोशिश भी की पर सफलता नहीं मिली। स्थानीय लोगों ने बताया कि मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की गई तो वह काफी गुस्से में था। डर था कि किसी पर हमला न कर दे। एतिहातन तौर पर मगरमच्छ के ऊपर कपड़ा डालते हुए रस्सी का फंदा बनाया और फिर उसे पकड़ा गया। मगरमच्छ के मुंह को टेप से बांधकर काबू किया गया। फिलहाल मगरमच्छ को सुबह वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur