Jabalpur: नई शराब नीति के खिलाफ मामला हाईकोर्ट में

Avatar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। नई शराब नीति ( new liquor policy) को लेकर नागरिक उपभोक्ता मंच ने Jabalpur हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। मंच ने नई शराब नीति को अंसवैधानिक घोषित कर रद्द करने की माँग हाई कोर्ट से की है। उपभोक्ता मंच ने नई शराब नीति के खिलाफ दायर याचिका मेंं कहा गया है नई शराब नीति संविधान के हिसाब से ठीक नहीं है। इसमें संशोधन की आवश्यकता हैै या इसे रद्द कर दिया जाना चाहिए।

यहां भी देखें- MP News: 7 फरवरी से चलेगी मेमू ट्रेन, 12 फरवरी तक कई ट्रेनें निरस्त, इनके फेरे बढ़ाए

नागरिक उपभोक्ता मंच ने दायर याचिका में कहा कि सस्ती शराब जनता को उपलब्ध करवाना सविधान के अनुच्छेद 47 के खिलाफ है। साथ ही विधायकों को शराब दुकानों के चयन का अधिकार देना आबकारी एक्ट का उल्लंघन भी है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya