जबलपुर | आपने आज तक बहुत से चोर देखे होंगे पर जबलपुर में आज तीन ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है | जिन्होंने अपने मास्टर माइंड से चोरी करने की सारी हदें पार कर दी।लार्डगंज पुलिस हाथ तीन ऐसे चोर हाथ लगे है जो कि तार और चिंगम की मदद से मंदिर में रखी दान पेटी में रखे रुपयों को पार कर दिया करते थे।
उज्जैन का रहने वाले राहुल ने अपने मास्टर माइंड का उपयोग करते हुए पहले तो अपने दो और दोस्त अक्षय और राहुल को मिलाकर एक गैंग बनाई और फिर बाद में मंदिरों को अपना निशाना बनाना शुरू कर दिया।लार्डगंज स्थित हनुमान मंदिर में भी तीनो चोरों ने मिलकर पहले तो मंदिर की निगरानी की और इसके बाद हनुमान मंदिर पहुँच कर पूजा करने का नाटक किया और फिर अपने पुराने अंदाज में तार के ऊपर चिंगम लगाकर दान पेटी से पैसे निकाल कर फरार हो रहे थे तभी मंदिर के पुजारियों ने पकड़ कर जमकर धुनाई की और फिर लार्डगंज पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस को उम्मीद है पकड़े गए चोरों से और भी कई चोरियों का खुलासा हो सकता है।