Jabalpur News : मध्य प्रदेश की जबलपुर पुलिस ने सफलता हासिल की है। दरअसल, पुलिस ने गैस एजेंसी में काम करने वाले दो एजेंटो को गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायालय में पेश कर दिया है। बताया जा रहा है कि उन्होंने झूठ की लूट की कहानी गढ़ते हुए 9 लाख रुपए का गबन किया था। इसकी सच्चाई सामने आते ही इस पर कठोर कार्रवाई की गई है।
विजयनगर का मामला
बता दें कि मामला विजयनगर में स्थित गैलेक्सी गैस एजेंसी का है, जहां मैनेजर सोहेल सोनी ने एजेंट जितेश पिल्लै और प्रेम यादव को एक पार्टी के यहां ₹9 लाख रुपए के लेने के लिए भेजा था, वहां जाकर जितेश ने मैनेजर को फोन करते हुए बताया कि लुटेरों ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर रुपए लूट लिए हैं। जिसकी जानकारी मिलते ही मैनेजर ने फौरन थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई।
ऐसे हुआ खुलासा
वहीं, पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए टीम का गठन किया और मौके पर पहुंच गई। इस दौरान आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर लोगों ने इसे खारिज कर दिया। पुलिस ने जितेश से जब शक्ति से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह ₹9 लाख रुपए उसने अपने घर में ही छुपा कर रखे हैं। जिसके बाद पुलिस की टीम जितेश के घर पहुंची और रुपए बरामद कर लिए हैं।
जबलपुर, संदीप कुमार