जबलपुर | अवैध मादक पदार्थों और अपराधियों के खिलाफ मध्य प्रदेश की पुलिस किसी भी कीमत में ढील नहीं देगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस निर्देश के बाद अब जबलपुर पुलिस पूरी तरह से एक्शन में आ गई है| क्राइम ब्रांच और बेलबाग पुलिस ने आज एक बार फिर 12 लाख की स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जबलपुर पुलिस के हाथों इस बार जो आरोपी लगा है वह मूलत उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने स्मैक की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
आरोपी का नाम मानसिंह है जो कि मूलता गाजीपुर का रहने वाला है।दर्शल बेलबाग और क्राइम ब्रांच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की रामलीला मैदान में दो व्यक्ति संदिग्ध दिख रहे हैं इसके बाद घेराबंदी की गई और जब पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया तो उनके पास से 110 ग्राम स्मैक जिसकी कीमत 1200000 की आंकी जा रही है वह बरामद की।पुलिस ने जब आरोपी के विषय में और जानकारी ली तो पता चला कि मानसिंह यूपी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले का रहने वाला है और इससे पहले भी उत्तर प्रदेश पुलिस ने उसे एनटीपीसी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था।पुलिस ने आरोपी से जब पूछताछ की तो उसने ये भी बताया कि इससे पहले दो बार और जबलपुर स्मैक देने आ चुका है। इस बार आरोपी जबलपुर में कपिल सोनकर को स्मैक देने आया था। पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश निवासी मानसिंह स्मैक का बड़ा सप्लायर है जो कि मध्य प्रदेश के जबलपुर ही नहीं बल्कि और दूसरे जिलों में भी सप्लाई किया करता था।पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान आरोपी मानसिंह से और भी कई बड़े नामों का खुलासा होगा जो कि मादक पदार्थ का बिजनेस किया करते हैं।