JABALPUR NEWS : जबलपुर के पश्चिम विधानसभा से सिख समाज ने पूर्व मंत्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू को टिकिट देने की मांग की है, रविवार को शहर के सिख समाज ने बैठक बुलाई और इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि प्रदेश में सिख समाज का नेतृत्व होना जरूरी है ऐसे में बीजेपी को जबलपुर के पश्चिम विधानसभा से विधायक रह चुके हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू को इस बार भी टिकिट दी जानी चाहिए। हालांकि पिछले दो विधानसभा चुनाव में बब्बू कांग्रेस के विधायक तरुण भानोट से चुनाव हार चुके है, सिख समाज इस बार फिर बब्बू को इसी सीट से टिकिट दिए जाने की मांग कर रहा है। इसके लिए सिख समाज ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी निवेदन किया है और मिलने का समय मांगा है।
बीजेपी का गढ़ मानी जाती है यह सीट
गौरतलब है कि जबलपुर की पश्चिम विधानसभा सीट से हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू 5 बार चुनाव लड़ चुके है, बीजेपी की गढ़ माने जाने वाली इस सीट से 2008 में बब्बू ने कांग्रेस उम्मीदवार तरुण भानोट को 8900 वोट से हराया था और वर्ष 2013 और 2018 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार तरुण भानोट ने बब्बू को हराया था। इस बार कयास लगाए जा रहे है की लगातार दो बार हार के चलते बीजेपी इस सीट से किसी नये चेहरे को टिकिट दे सकती है, हालांकि अभी इस सीट से उम्मीदवार की घोषणा नहीं हुई है लेकिन वही सिख समाज ने इस सीट से बब्बू को ही टिकिट देने की मांग की है। रविवार को जबलपुर के हाथीताल इलाके में धन पोठोहार बिरादरी सभागार में शहर के सिख समाज की एक बड़ी बैठक आयोजित की गई। इसमें समस्त गुरुद्वारों धार्मिक सामाजिक और राजनीतिक संस्थाओं सिख सेवा पंथी संस्थाएं, महिला सेवा समूह आदि के प्रधान गण एवं पदाधिकारी गण बड़ी संख्या में शामिल हुए। सभा में एक सुर में पश्चिम विधानसभा से पूर्व मंत्री हरेंद्र जीत सिंह बब्बू को भारतीय जनता पार्टी की सीट देने की पुरजोर मांग की गई। सिख समाज ने अपनी इस मांग को पीएम मोदी से लेकर सीएम शिवराज तक पहुंचाने की कोशिश की है।