जब बुजुर्ग महिला ने रोते हुए लगाई गुहार, एसपी पहुंच गए महिला के द्वार

Published on -
jabalpur-SP-Amit-Singh-arrived-at-the-house-of-old-women-after-listen-complaint-

जबलपुर| एसपी कार्यालय की सीढ़ी पर एक बुजुर्ग महिला बैठी रो रही थी तभी एसपी अमित सिंह की नजर उस पर पड़ी। एसपी ने बुजुर्ग महिला के पास जाकर पूछा कि क्या हो गया माताजी। उस बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताया कि मोहल्ले में एक गुंडा है जो कि उसे बहुत परेशान कर रखा है कल रात को पानी का पाइप तोड़ दिया और अब पैसे भी मांग रहा है। गुंडे का नाम सुनते ही एसपी अमित सिंह आग बबूला हो गए और तुरंत बुजुर्ग महिला से  बोले कि आखिर कौन है इतना बड़ा गुंडा। ये कहते है एसपी अमित सिंह ने महिला को अपनी गाड़ी में आगे बैठाया और निकल पड़े महिला के घर । 

मौके पर जाकर एसपी ने देखा कि कुछ मोहल्ले के लोग से ही बुजुर्ग महिला का पानी का पाइप टूट जाने को लेकर विवाद हुआ था जिसे आपसी समझौते के साथ निपटा दिया गया।एसपी ने घमापुर टीआई को मौके पर बुलाकर विवाद सुलझाने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एसपी ने कहा कि गली मोहल्लों के विवाद यही पर सुलझ जाए तो अच्छा है क्योंकि छोटी छोटी बातों में पुलिस का इसमे शामिल होना ठीक नही है। एसपी ने सभी थाना प्रभारीयो को निर्देश भी दिए है कि रोजाना वो किसी एक शिकायत का समाधान करने मौके पर जाए जिससे लोगो का पुलिस के प्रति विश्वास बढेगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News