जब एसपी ने खेला गली क्रिकेट, बच्चों की गेंद पर जमकर लगाए शॉट

Published on -
jabalpur-SP-amit-singh-played-street-cricket

जबलपुर| अपनी तेजतर्रार कार्रवाई और आम लोगों के साथ शालीनता से पेश आने वाले जबलपुर पुलिस अधीक्षक अमित सिंह का आज एक अलग ही अंदाज देखने को मिला। हाथ में लकड़ी का टूटा सा बल्ला और सामने से मासूम बच्चे जिनके हाथों में थी प्लास्टिक बॉल। बच्चे एसपी अमित सिंह को बॉलिंग कर रहे थे रो वहीं एसपी भी बच्चों की बोलिंग पर एक सधे हुए बल्लेबाज की तरह बेटिंग का प्रदर्शन करते हुए दिखाई दिए| 

दरअसल, एक शिकायत के सिलसिले में एसपी अमित सिंह घमापुर गए हुए थे वहां से लौटने के बाद एसपी की नजर गली मोहल्ले में खेली जा रही क्रिकेट पर पड़ी। छोटे छोटे बच्चे साइकिल के चक्के को विकेट बनाकर गली में क्रिकेट  खेल रहे थे। तभी एसपी बच्चो के पास गए और उनसे कहा कि हमको भी खिलालो। फिर क्या था बच्चे भी तैयार हो गए एसपी के साथ क्रिकेट खेलने को। घमापुर में चल रही गली मोहल्ले की क्रिकेट में बैटिंग कर रहे थे एसपी अमित सिंह, बॉलिंग कर रहा था एक बच्चा और दर्शक बने थे कुछ पुलिस अधिकारी और वहां के स्थानीय लोग। 

बच्चों की बॉलिंग में कभी एसपी बीट होते तो कभी अपने आपको डिफेंस करते। हालांकि इस दौरान एसपी अमित सिंह ने कुछ अच्छे शॉटस भी लगाए जिसे देखकर दर्शकों के बीच से तालियां भी बजी। बच्चो को क्रिकेट खेलते हुए एसपी खुद को रोक नहीं सके सके| इस खेल के बाद एसपी ने कहा कि मुझे अपने बचपन के दिन याद आ गए इसलिए बच्चो के साथ खेलने लगा| एक अधिकारी को इस तरह क्रिकेट खेलते देखना लोगों के लिए बड़ा आश्चर्यजनक था| एसपी का ऐसा व्यवहार सोशल पुलिसिंग के नजरिये से काफी अच्छा माना जा रहा है| आखिर पुलिस जनता की दोस्त ही है, यह कहा जाता है लेकिन इसका जनता को यकीन हो ऐसे प्रयास भी करने होते हैं जो अक्सर जबलपुर के पुलिस कप्तान करते दिखाई देते हैं| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News