जबलपुर एसपी की बड़ी कार्रवाई, 24 पुलिसकर्मियों को किया सस्पेंड, विभाग में हड़कंप

Published on -
Jabalpur-SP's-big-action

जबलपुर| सट्टा कारोबारियों के साथ मिलकर रहना और उनसे पैसे वसूल करना गोहलपुर थाना के कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। सटोरिया के पास मिली डायरी और उसमें उल्लेख पॉलिसकर्मी के नाम के साथ साथ लिखी रकम सामने आने के बाद एसपी अमित सिंह ने 24 पॉलिसकर्मी को निलबिंत कर दिया। निलंबन होने वालो में 7 हेड कांस्टेबल है जबकि 17 आरक्षक है। गोहलपुर थाने में पदस्थ आधे स्टाफ के एक साथ निलबंन होने पर पूरे जिले के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया है। जैसा कि पहले भी एसपी अमित सिंह ने जुआ खिलाने वालो और सटोरिया के साथ मिली भगत करने वाले पुलिसकर्मियों को समझाइश दी थी कि कोई भी इस अवैध काम मे लिप्त न हो बावजूद इसके निलंबन होने वाले पॉलिसकर्मी इस गोरखधंधे में शामिल थे।

ऐसे हुआ खुलासा….

हाल ही में एएसपी दीपक शुक्ला के साथ उनकी विशेष टीम ने अमखेरा में रहने वाले श्यामकुमार के घर जब दबिश दी तो वहाँ से 5 हजार रु नगद,लाखो की सट्टा पट्टी सहित एक डायरी भी मिली। डायरी को जब एएसपी दीपक शुक्ला ने पढ़ा तो उनके होश उड़ गए।गोहलपुर थाने के आधे से ज्यादा स्टाफ का नाम डायरी में लिखा हुआ था इसके अलावा ये भी लिखा था कि किस पॉलिसकर्मी को कितना पैसा हर माह सटोरिया श्यामकुमार द्वारा दिया जाता है।एएसपी ने इस डायरी से एसपी को अवगत करवाया जिसके बाद एसपी ने 24 पॉलिसकर्मी को निलबिंत कर दिया।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News