किताबों को मूल्य से अधिक बेचने पर तहसीलदार ने की दुकान सील

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) कलेक्टर के निर्देश पर रांझी नयाब तहसीलदार लगातार बच्चों के अभिभावकों से कॉपी-किताब की खरीदी को लेकर संपर्क में थे, कलेक्टर के निर्देश थे कि कोई भी बुक संचालक अधिक राशि ना वसूले, नयाब तहसीलदार से एक छात्र के परिजन ने शिकायत की और बताया कि नोदरा ब्रिज स्थित चिल्ड्रन बुक हाउस में 50 रु की किताब के एवज में 65 रु वसूल किए जा रहे हैं, छात्र ने कलेक्टर की गाइडलाइन को लेकर भी बुक संचालक से बात भी की इसके बाद भी कलेक्टर के आदेश को किनारे रखते हुए चिल्ड्रन बुक हाउस के संचालक ने 50 रु की किताब में 65 रु वसूल लिए गए।

यह भी पढ़े…बिना हवन चैत्र नवरात्रि होती है अधूरी, जाने शुभ मुहूर्त और हवन समाग्री की पूरी लिस्ट 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”