जबलपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरों को गिरफ्तार किया है, इन चोरों की करामात देखकर पुलिस भी हैरान रह गई, दरअसल इन चोरों ने माल से भरे दो ट्रक चुराए और फिर इसमें से एक ट्रक जिसकी कीमत करीबन 22 लाख है उसे कुछ ही दिनों में काट डाला, पुलिस ने एक ट्रक, माल और कटे ट्रक के हिस्से बरामद किए है।
यह था मामला
थाना भेड़ाघाट में 4 फरवरी की दोपहर लगभग 2-45 बजे वीरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 47 वर्ष निवासी सरस्वती कलोनी चेरीताल कोवताली ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि वह तिरूपति कारगो ट्रांसपोर्ट कम्पनी में मैनेजर के पद पर काम लाख है उसे कुछ ही दिनों में काट डाला, पुलिस ने करता है दिनांक 22-1-23 के कम्पनी के ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच जी 4782 में मनकेड़ी साईलो बैग से 480 बोरी गेंहू लोड कर ड्रायवर मोहम्मद अकरम मंसूरी कांटा कराने जे.के. धर्मकांटा बिट्टू ढाबा के पास पिण्डरई , भेड़ाघाट लेकर गया था, रैक न लगने के कारण गाड़ी का कांटा नही हुआ तो ड्रायवर ने ट्रक को एन एच 12 रोड पर किनारे में खड़ा कर दिया और ड्रायवर अपने घर आजाद नगर मोहरिया हनुमानताल उसे बताकर चला गया था । , सुवह लगभग 10 बजे जाकर देखा तो ट्रक वहां पर नहीं था ट्रक एवं ट्रक में लोड गेंहूं 480 बोरी कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है काफी तलाश किया कुछ पता नहीं चला। रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दूसरी घटना
थाना भेड़ाघाट में दिनांक 18-2-23 की शाम लगभग 3-45 बजे रत्नेश अग्रवाल उम्र 36 वर्ष निवासी न्यू आदर्श कालोनी एम आर 4 रोड लार्डगंज ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह भारतीय खाद्य निगम मण्डल कार्यालय गढ़ा सेल हेड का अधिकृत एचटीसी ठेकेदार है उसके ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में दिनांक 9-11-2022 को नागरिक आपूर्ति निगम के मनकेड़ी साईलो बैग से 480 बोरी वजन लगभग 24 टन गेंहू लोडकर ड्रायवर सोनू यादव कांटा कराने जे.के.धर्मकांटा बिट्टू ढाबा के पास पिण्डरई भेड़ाघाट लेकर आया था , रैक न लगने से गाड़ी का कांटा नहीं हुआ तो ड्रायवर सोनू यादव ने उसके उक्त गेंहू लदे हुये ट्रक को एन एच 12 रोड आर आर ग्रीन होटल के सामने रोड किनारे खड़ा कर दिया और सोनू यादव अपने घर ग्राम तलाड़ थाना सिहोरा उसे बताकर चला गया था । दिनांक 10-11-22 को सुवह 10 बजे गाड़ी के पास पहुॅचा तथा रैक लगने की जानकारी लिया तो पता चला रैक नहीं लगेगा, तो वह शाम 6-30 बजे अपने घर चला गया था । दिनांक 11-11-22 को पुनः सुवह 10 बजे आर आर ग्रीन होटल के पास आया तो ट्रक नहीं मिला तब ड्रायवर सोनू यादव ने उसे फोन पर जानकारी दिया आसपास तलाश भी की पता नहीं चला । ट्रक एवं ट्रक में लोड 480 बोरी गेहूॅ को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर दिनॉक 18-2-23 को धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
एसपी ने मामलें की गंभीरता को देखते हुए दिए निर्देश
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) ने घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए, जिसके बाद थाना प्रभारी भेडाघाट श्री शफीक खान के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।
गठित टीम को पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि ट्रक चालक बाली उर्फ रसीद मोहम्मद चेरीताल निवासी जोगेश उर्फ योगेश विश्वकर्मा तथा मंजूर बहना निवासी ठक्कर ग्राम के साथ घटना दिनॉक 22-1-23 को घटना स्थल के आसपास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, गठित टीम द्वारा सरगर्मी से तलाश करते हुये जोगेश उर्फ योगेश पिता बनारसीलाल उर्फ बनवारी विश्वकर्मा उम्र 33 वर्ष निवासी चेरीताल एवं मंजूर पिता समसुद्दीन बेहना उम्र 34 वर्ष निवासी ठक्कर ग्राम तथा बाली उर्फ रसीद मोहम्मद उम्र 33 वर्ष निवासी रद्दी चौकी को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा मे लेते हुये सघन पूछताछ की गयी तो गेहू से लोड ट्रक क्रमांक एमपी 09 एच जी 4782 को चोरी कर गोसलपुर स्थित किराये के गोदाम में छिपाकर रखना बताये तथा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 में लोड गेहूं को आपस में बांट कर रिछाई स्थित खंडरनुमा मकान में तथा मंजूर ने अपने ट्रांसपोर्ट में छिपाकर रखना बताते हुये ट्रक को आजमगढ उत्तर प्रदेश के ग्राम मदेपुर में पाट्सों में खुलवाना बताये, आरोपिये की निशादेही पर गोसलपु में छुपकर रखे गये ट्रक जिसमें 480 बोरी गेहूॅ लोड था तथा रिछाई स्थित खण्डरनुमा मकान एवं मंजूर के ट्रांसपोर्ट से 480 बोरी गेहूॅ तथा ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 4361 के कटे एवं खुले हुये पार्ट्स, टायर, रिंग, डीजल पंप, हैड ब्लाक आदि कीमति लगभग 22 लाख रूपये के जप्त करते हुये आरोपियों की उपरोक्त दोनों प्रकरणो में विधिवित गिरफ्तारी की गयी है। योगेश उर्फ जोगेश विश्वकर्मा पूर्व में जिला नरसिंहपुर में ट्रक चोरी में पकड़ा जा चुका हे। जोगेश उर्फ योगेश विश्वकर्मा एवं मंजूर बहना के 1-1 ट्रक भी चलते हैं।