जबलपुर : शराब विवाद को लेकर युवक की हत्या

Avatar
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। जबलपुर में हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है आज फिर पनागर थाने में एक युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद पनागर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को अभिरक्षा में लिया है जबकि चार फरार बताए जा रहे हैं। मृतक युवक का नाम विकास पटेल है जिसका की शराब बेचने को लेकर महगांव गांव में रहने वाले राहुल, मोनू, सत्येंद्र, कन्हैया, विशाल, रोहित से शराब बेचने को लेकर विवाद हुआ था।

यह भी पढ़ें… कुख्यात तस्कर बाबू सिंधी का भतीजा पीडीएफ का चावल घर ले जाते गिरफ्तार

पनागर थाना पुलिस की जांच में सामने आया है कि इन सभी आरोपियों ने एक राय होकर विकास पटेल को फोन करके पहले तो रेलवे लाइन के पास बुलाया और फिर उसकी हत्या करके लाश को रेलवे फाटक के फेंक दिया। आज सुबह स्थानीय लोगों ने युवक का शव रेलवे फाटक के पास देखा तो सूचना पनागर थाना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर महगांव गांव में रहने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अन्य की तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक और आरोपी महगांव गांव के ही रहने वाले हैं जो कि अवैध शराब गांव में बेचा करते थे और इसी शराब बेचने को लेकर आरोपियों और मृतक का कुछ दिनों पहले विवाद भी हुआ था।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur