हवाला से जुड़े मामले में पुलिस की देर रात कार्रवाई, 35 लाख कैश बरामद

Published on -
-Late-night-action-of-police-in-connection-with-hawala-case-in-jabalpur-35-lakh-cash-recovered

जबलपुर| हवाला से जुड़े मामले में देर रात जबलपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। ओमती थाना पुलिस के तीन युवको को गिरफ्तार कर उनके पास से 35 लाख रु नगद बरामद किए है। पुलिस गिरफ्त में आये दो युवक गुजरात के जबकि एक युवक जबलपुर का रहने वाला है। उमा शंकर,जितेंद्र और प्रवीण नाम के ये तीन युवक ओमती के पास एक किराये का मकान लेकर रहा करते थे।

ओमती पुलिस को जानकारी लगी कि कुछ युवक हवाला के पेसो को इधर से उधर किया करते है जिसके बाद ओमती पुलिस ने सबसे पहले उमा शंकर को गिरफ्तार किया और फिर एक के बाद एक लिंक पुलिस को मिलती गई।अभी तक ओमती पुलिस ने तीन युवकों से 35 लाख रु बरामद किए है इसके अलावा मोबाइल भी इन तीन युवकों के जप्त किए गए है।जबलपुर पुलिस ने 35 लाख के विषय मे आयकर विभाग को भी सूचना दे दी है।फिलहाल पुलिस आरोपियो से पूछताछ कर इनके पूरे गैंग को गिरफ्तार करने में जुट गई है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News