सांसदों की नामौजूदगी से टला मेमू ट्रैन का आज से शुभारंभ, लाखों यात्रियों को मिलनी थी राहत

जबलपुर,संदीप कुमार। इटारसी- जबलपुर-कटनी-सतना के बीच रविवार से शुरू होने वाला मेमू ट्रेनों का संचालन टल गया है। ट्रैन का संचालन न होने की वजह सतना, कटनी,जबलपुर, इटारसी में मेमू ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किए जाने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आज इन स्थानों में मौजूद न हो पाना बताया जा रहा है।कटनी स्टेशन से दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली मेमू ट्रैन को सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा हरी झंडी दिखाई जानी थी। और जबलपुर में इसी ट्रैन को सांसद राकेश सिंह हरी झंडी दिखाकर श्रीधाम के लिए रवाना करने वाले थे ,वही श्रीधाम से इस ट्रेन को राज्यसभा सांसद संपतिया उईके हरी झंडी दिखाती। नरसिंहपुर में सांसद उदय प्रताप सिंह और सतना से कटनी के बीच सांसद गणेश सिंह कटनी के लिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाते। मगर सांसदों की तय किसी भी स्टेशन में उपलब्धता न होने के चलते फिलहाल ट्रेनों का संचालन स्थगित कर दिया गया।
अब उम्मीद है कि 15 से 20 अगस्त के बीच मेमू ट्रैन का शुभारंभ हो सकता है।

दिल्ली के IGI हवाई अड्डे को बम से उड़ाने की धमकी, अलकायदा के नाम से आया ईमेल

मंडल में नई मेमू ट्रेन के शुभारंभ रविवार 8 अगस्त को होना था, इस कार्यक्रम के स्थगित हो जाने से अब मेमू ट्रेन की जगह वर्तमान पैसेंजर गाडिय़ां अपने नियत समय पर यथावत चलेंगी। बताया जा रहा है कि पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा शुरू होने वाली इटारसी से मानिकपुर के बीच में तीन जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन का संचालन आखिरी समय में स्थगित कर दिया गया। मेमू की बजाए अभी इटारसी-सतना पैसेंजर स्पेशल चलेगी। यात्रियों को नौ अगस्त से मासिक/त्रैमासिक सीजन टिकट की सुविधा भी मिलेगी। रेल मंत्रालय द्वारा पैसेंजर सेवा को बदलते हुए इन सभी ट्रेनों को मेमू स्पेशल ट्रेन के रूप में बहाल करने की घोषणा की गई थी। पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ होने वाली 3 जोड़ी मेमू स्पेशल ट्रेन की सेवा शुरू होने से इटारसी से मानिकपुर के बीच में यात्रा करने वाले लाखों यात्रियों को बड़ी राहत मिलती, पर इसका संचालन आखिरी समय में स्थगित कर दिया गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur