धान के खेत में फंसकर घायल हुआ तेंदुआ, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Atul Saxena
Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। सिहोरा के इंद्राना गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घायल तेंदुआ (Leopard Rescue) गांव में घुस गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। गांव पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करते हुए तेंदुए को अपने कब्जे में लिया और उसे वेटरनरी अस्पताल में भर्ती कराया।

रेस्क्यू टीम के रेंज ऑफिसर जेडी पटेल ने जानकारी दी कि उन्हें शनिवार सुबह लगभग 6:10 बजे सूचना प्राप्त हुई थी कि बनखेड़ी गांव में सड़क के किनारे एक खेत पर तेंदुए का लगभग 5-6 माह का शावक देखा गया है, जिसे ग्रामीणों द्वारा उसे भगाने के प्रयास करने के कारण वह थक कर खेत में छुपा है।

ये भी पढ़ें – ममता बनर्जी सरकार के मंत्री को ED ने गिरफ्तार किया, जानें कौन है पार्थ चटर्जी

इंद्राना रेंज के रेंजर 6-7 वन रक्षकों के साथ सूचना पाते ही उस खेत पर पहुँचे और तेंदुआ के शावक को सूती साड़ी उढ़ाकर पकड़ा तथा उसके पिछले पैर बाँधकर रेस्क्यू स्क्वाड को सूचना दी कि शावक काफी डरा सहमा है और उसके मुँह से खून निकल रहा है, जिसे प्राथमिक उपचार की आवश्यकता है। बताया गया है कि तेंदुआ के जबड़े में गंभीर चोट है उसका दांत भी टूटा है , वेटनरी अस्पताल में उसका इलाज जारी है।

ये भी पढ़ें – Astro Tips : लाल मिर्ची के इन टोटकों से दूर करें अपनी परेशानियां, ऐसे हो सकते हैं मालामाल


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News