जबलपुर।
वन विभाग और जिला प्रशासन के लिए बीते 2 माह से मुसीबत का सबब बना हुआ तेंदुआ का झुंड का आज कुछ हद तक कमी आई है।वन विभाग ने आज छोला गांव के पास आर्मी की फेंसिंग में फसे हुए तेंदुए का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया।करीब 4 घंटे का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन करने के बाद वन विभाग में घायल तेंदुए को इलाज के लिए वैटनरी कालेज लेकर गए है जहाँ डॉक्टरों की टीम तेंदुए का ईलाज करेगी।बताया जा रहा है कि आज सुबह आर्मी के जवानों के द्वारा तेंदुए को फेंसिंग में फंसा हुआ देखा गया जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद डीएफओ रविन्द्र मणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे और पहले तो तेंदुए की हालत देखी और फिर ट्रेंक्लाइज कर उसे बेहोश किया गया।इस दौरान गाँव के सैकड़ों लोग भी तेंदुए को देखने के लिए सुबह से ही डटे रहे।हम आपको बता दे कि पहले नयागांव फिर iiitdm और अब छोला गाँव के पास तेंदुए के मिलने से शहर में एक दहशत का माहौल बना हुआ था।बहरहाल आज छोला गाँव से लगे आर्मी की फेंसिंग में फंसे तेंदुए का सफल ऑपरेशन करने से लोगो को कुछ हद तक राहत जरूर मिली है।फिर भी अभी नयागांव और iiitdm के पास घूम रहे तेंदुए को पकड़ना बाकी है।