Jabalpur Lokayukta Police Action : जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में उस समय हडकंप मच गया जब लोकायुक्त की टीम ने वहां छापा मारा। लोकायुक्त की टीम ने जबलपुर कमिश्नर कार्यालय में पदस्थ चंद्र कुमार दीक्षित को 65 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पाली खुर्द तहसील छपारा जिला सिवनी निवासी आवेदक टीकाराम चंद्रवंशी ने जबलपुर लोकायुक्त एसपी कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके पिताजी की ग्राम पाली खुर्द छपारा में 18 हेक्टेयर भूमि स्थित है जिसमें से 7 हेक्टेयर जमीन बंदोबस्त रिकॉर्ड में किसी अन्य के नाम दर्ज हो गई है जिसका अपील प्रकरण 1001 / 21 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर में चल रहा है, अपील प्रकरण को आवेदक के पक्ष में कराने के एवज मे आवेदक से आरोपी चंद्र कुमार दीक्षित सहायक ग्रेड 3 अतिरिक्त कमिश्नर कार्यालय जबलपुर द्वारा 65000/ रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी।
शिकायत के बाद लोकायुक्त पुलिस ने इसकी जांच की और सत्यापन के बाद आज गुरुवार 12 जनवरी को क्लर्क चंद्र कुमार दीक्षित को उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वो 65000/- रुपये की रिश्वत राशि अपने कार्यालय टेबल की दराज में रखवा रहा था।
कमिश्नर के कार्यालय में लोकायुक्त के छापे से हडकंप मच गया, रिश्वत लेते क्लर्क का रंगे हाथ पकड़ा जाना चर्चा का विषय बन गया, लोग तरह तरह की बातें करने लगे, लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने आरोपी क्लर्क चंद्र कुमार दीक्षित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
जबलपुर से संदीप कुमार की रिपोर्ट