MP : कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे BJP कार्यकर्ता, पुलिस ने रोका, हंगामा

Published on -
madhya-pradesh-assembly-elections-election-wrap-uP

जबलपुर। चुनाव प्रचार प्रसार थम चुका है, 24  घंटे बाद मतदान होना है, लेकिन बावजूद इसके राजनैतिक दलों द्वारा एक दूसरे के खिलाफ दुष्प्रचार करने से बाज नही आ रहे है। ताजा मामला जबलपुर से सामने आया है। यहां सोमवार को चुनाव प्रचार थमने के बाद पश्चिम विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू समर्थकों के साथ पंपलेट बांटते रहे। जब इस बात की भनक कांग्रेस को लगी तो उन्होंने पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए  पंफलेट व वाहन जब्त कर लिया। बताया जा रहा है कि कार से जो पंपलेट बरामद हुए है उनमें कांग्रेस प्रत्याशी तरुण भानोट के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा था।घटना के बाद घंटो हंगामा होता रहा। कांग्रेस -भाजपा के कार्यकर्ता आमने सामने हो गए।

दरअसल,सोमवार करीब दस बजे पश्चिम क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू चुनाव प्रचार का समय समाप्त होने के बाद भी समर्थकों के साथ पंपलेट बांटने में लगे रहे। सोमवार रात करीब 10 कांग्रेस कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने पिसनहारी मढ़िया क्षेत्र में उन्हें रोकते हुए पंफलेट व वाहन जब्त कर लिया।  खबर फैलते ही दोनों प्रत्याशियों के समर्थक थाने पहुंच गए, घंटों यहां हंगामा चलता रहा। पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन का प्रकरण दर्ज कर कार और पम्प्लेट ज़ब्त कर लिए।खबर है कि बब्बू पंपलेट के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे थे।पंपलेट में भानोट को गंभीर अपराधी बताया गया है।इस दौरान मौके पर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।  पुलिस ने बब्बू के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News