इस तारीख को जबलपुर में होगी कमलनाथ कैबिनेट की बैठक

Published on -
meeting-of-Kamalnath-cabinet-will-be-held-in-Jabalpur-on-this-date-of-February-

जबलपुर| आखिरकार जबलपुर में कमलनाथ सरकार की कैबिनेट मीटिंग का आयोजन तय हो गया है| मध्यप्रदेश के मुख्य सचिव कार्यालय से जबलपुर कलेक्टर को ये विधिवत सूचना दे दी गई है कि 16 फरवरी को जबलपुर में राज्य सरकार की कैबिनेट मीटिंग आयोजित की जाएगी| कैबिनेट मीटिंग के लिए जबलपुर के रामपुर में स्थित बिजली कंपनियों के मुख्यालय शक्ति भवन को चुना गया है| 16 फरवरी को दोपहर साढ़े बारह बजे से कमलनाथ कैबिनेट की बैठक शक्ति भवन में आयोजित की जाएगी जिसके बाद शाम करीब 4 बजे मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल रवाना हो जाएंगे| 

इतिहास में ये पहला मौका है जब राज्य सरकार की कैबिनेट बैठक जबलपुर में आयोजित की जा रही है| जबलपुर और महाकौशल के विकास को रफ्तार देने के मकसद से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने सीएम कमलनाथ से जबलपुर में कैबिनेट बैठक करने की मांग की थी जिसे सीएम ने कुबूल किया है|  जबलपुर में होने जा रही इस कैबिनेट बैठक का पूरा फायदा उठाने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है जिसकी ओर से करीब एक हजार करोड़ रुपयों की लागत वाले, दस मेगा प्रोजेक्ट्स को कैबिनेट मीटिंग में रखने का प्रस्ताव दिया गया है| 

इन प्रस्तावों पर हो सकती है चर्चा 

जबलपुर के समग्र विकास के इन मेगा प्रोजेक्ट्स में भटौली में टैक्सटाईल पार्क, मदन महल की पहाड़ियों में रोप वे, ईको ज़ोन और जियोलॉजिकल पार्क, भेड़ाघाट में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के लिए रात में बोटिंग की व्यवस्था और नर्मदा समृद्धि परिपथ की शासकीय स्वीकृति के प्रस्ताव रखे जाने हैं| इनके साथ-साथ नर्मदा के उदगम से अंत तक मानव संस्कृति को दिखाने के लिए भेड़ाघाट में संस्कृति संग्रहालय, ग्वारीघाट में झूला पुल, शहर के तालाबों के सौंदर्यीकरण, जिला अस्पताल को पांच सौ बैडेड सुपर स्पेशयलटी अस्पताल के रुप में विकसित किए जाने और छिंदवाड़ा में सीआईआई के स्किल डेवलपमेंट सेंटर की तर्ज पर जबलपुर आईटीआई में प्लेसमेंट ओरिएंटेड ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाए जाने के प्रस्ताव भी कमलनाथ कैबिनेट में रखे जाएंगे| 

जबलपुर की कलेक्टर छवि भारद्वाज का कहना है कि शक्ति भवन में इन तमाम योजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण की भी व्यवस्था एक स्थान पर की जा रही है ताकि स्वीकृति के साथ काम शुरु होने से कमलनाथ कैबिनेट की मीटिंग का पूरा फायदा जबलपुर को मिल सके| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News