जबलपुर में एक बार फिर सक्रिय हुए मानसून, झमाझम हुई बारिश

जबलपुर,संदीप कुमार। जबलपुर (jabalpur) मे बीते एक सप्ताह से रुक रुककर हों रही बारिश के बाद एक बार फ़िर मानसून सक्रिय हो गया। आज सुबह से छाए काले बादल शाम को जमकर बरसे। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 24 घंटे में नया चक्रवात सक्रिय होने से पूर्वी मध्यप्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार हैं। इसके असर से जबलपुर सहित संभाग के कटनी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, बालाघाट सहित अन्य जिलों में वर्षा की झड़ी लग सकती है। मौसम विभाग ने जबलपुर संभाग के लिए गरज-चमक के साथ वर्षा और बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़े…गणेश चतुर्थी 2022: इन फूलों को भगवान गणेश पर चढ़ाना होगा शुभ, होगा बंपर लाभ, ये फूल हैं बप्पा को प्रिय


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”